Kullu News: मेधावियों, पूर्व छात्रों और शिक्षकों को मिला सम्मान

चौपाड़सा विद्यालय में मनाया शताब्दी समारोहसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। लगघाटी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौपाड़सा में शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्यातिथि रहे। बता दें कि इस विद्यालय की स्थापना साल 1925 में हुई थी। ऐसे में विद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों और इस विद्यालय में सेवाएं देने वाले शिक्षकों को मंच पर सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च व प्राथमिक विद्यालय का संयुक्त रूप से वार्षिक पारितोषिक समारोह भी आयोजित किया। नौनिहालों से लेकर बड़े विद्यार्थियों तक सभी ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गीत, एकल नृत्य, समूह गीत व नाटी से दर्शक दीर्घा में बैठे अपने सहपाठियों, मुख्यातिथि, शिक्षकों और अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। केंद्रीय मुख्याध्यापक गोविंद और मुख्याध्यापक वेदराम ने कहा कि दोनों विद्यालयों का वार्षिक समारोह संयुक्त रूप से मनाया गया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय का शताब्दी समारोह भी मनाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के 90 पूर्व विद्यार्थियाें और 50 से अधिक शिक्षकों जिन्होंने प्राथमिक विद्यालय चौपाड़सा में सेवाएं दी हैं। उन सभी को सम्मानित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मेधावियों, पूर्व छात्रों और शिक्षकों को मिला सम्मान #MeritoriousStudents #AlumniAndTeachersWereHonored #SubahSamachar