Budh Uday on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन से इन राशियों के सितारे होंगे बुलंद, मिलेगी आर्थिक समृद्धि
Budh Uday 2025: बुध ग्रह 24 जुलाई 2025 को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क में अस्त हो जाएगा और अगस्त के प्रारंभ में, खासकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन, फिर से उसी राशि में उदित होगा। बुध ग्रह शिक्षा, व्यापार, बुद्धि, तर्क-वितर्क, आर्थिक मामलों, शेयर बाजार और एकाग्रता का कारक माना जाता है। इसलिए इसकी स्थिति में होने वाला छोटा सा बदलाव न केवल 12 राशियों पर, बल्कि देश-दुनिया पर भी प्रभाव डालता है। Khappar Yog:सूर्य और मंगल बना रहे हैं खप्पर योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क रक्षाबंधन के दिन बुध ग्रह के कर्क राशि में उदित होने से कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा। यह समय उनकी बुद्धि और आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और निवेश में सफलता के नए अवसर पैदा होंगे। खासतौर पर तीन राशियों को बुध ग्रह की इस कृपा से बंपर लाभ मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं वे लकी राशियां कौन-कौन सी हैं। Surya Gochar 2025:3 अगस्त से इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान, नौकरी के भी मिलेंगे नए अवसर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:21 IST
Budh Uday on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन से इन राशियों के सितारे होंगे बुलंद, मिलेगी आर्थिक समृद्धि #Predictions #National #BudhUday #BudhUday2025 #BudhUdayAugust2025 #BudhUdayHoroscope #MercuryRise #MercuryRise2025 #MercuryRise2025Horoscope #BudhUdayInKark #SubahSamachar