Shamli: ईरान में फंसे शामली के मर्चेंट नेवी कैप्टन, परिजन परेशान, सरकार से सकुशल भारत लाने की मांग
शामली के गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी मर्चेंट नेवी में कैप्टन विजय कुमार ईरान में फंसे हुए हैं। उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन उनकी सलामती और जल्द वापसी के लिए जहां घर पर हवन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं, वहीं उन्होंने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे के साथ सभी भारतीयों को सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। कैप्टन के पिता चरण सिंह ने बताया कि विजय कुमार चार माह पहले ड्यूटी पर गए थे। अमेरिका से तेल लेकर जहाज भारत की ओर आ रहा था, लेकिन ईरान के रास्ते में वहां की नेवी ने जहाज को रोक लिया और विजय सहित सभी क्रू मेंबर्स को जहाज में ही बंधक बना लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 20:04 IST
Shamli: ईरान में फंसे शामली के मर्चेंट नेवी कैप्टन, परिजन परेशान, सरकार से सकुशल भारत लाने की मांग #CityStates #Shamli #ShamliNews #LatestNews #IranNews #MerchantNavy #CaptainTrapped #Family #Worried #IndianGovernment #SubahSamachar
