UP: धुरंधर देखकर रहमान डकैत की तरह कूंचा था सिर, बोले- गाली का बदला लेने के लिए चढ़ी सनक, शराब पिलाकर की हत्या
धुरंधर फिल्म देखने के बाद रहमान डकैत की तरह निरालानगर मैदान में पूर्व पेट्रोलपंप कर्मी राहुल की सिर कूंचकर हत्या की गई थी। यह कहना है कि राहुल के हत्यारोपी नौबस्ता के बाबानगर निवासी कामता शर्मा और उसके भतीजे मोहित शर्मा का। इन्हें गोविंदनगर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया वहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कबूला था कि राहुल और इनके बीच दो दिन पहले दारू पीने के दौरान गाली गलौज हुई थी। राहुल ही उन लोगों को शराब पिलाता था लेकिन नशे में होने के बाद गालियां देकर बेइज्ज्त करता था। नशे की लत और मुफ्त की शराब पीने के चलते वह उससे दूरी नहीं बना पा रहे थे। दो दिन पहले शराब पीने के बाद राहुल ने गालियां दी तो मूड खराब हो गया। उन लोगों ने धुरंधर फिल्म देखने के बाद बदला लेने की ठान ली। उसे साथ ले जाकर शराब पी गई फिर बेल्ट से पीटा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:31 IST
UP: धुरंधर देखकर रहमान डकैत की तरह कूंचा था सिर, बोले- गाली का बदला लेने के लिए चढ़ी सनक, शराब पिलाकर की हत्या #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar
