बेरहम अमेरिकी पुलिस: वह तड़पता रहा लेकिन दिल नहीं पसीजा, लात-घूंसों से मार-मार कर किया अधमरा, अस्पताल में मौत

अमेरिका में एक बार फिर से पुलिस की बेरहमी सामने आई है। इस बार मेम्फिस पुलिस की क्रूरता ने सभी को हैरान करके रख दिया है। बताया जा रहा है कि यहां की पुलिस ने एक कार ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर इस कदरबेरहमी से पिटाई की कि तीन दिन बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद कई लोग इस घटना को विभत्स बताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का भरोसा दिया है। यह घटना सात जनवरी की बताई जा रही है। जानें क्या है मामला मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच पुलिसवालों ने 29 वर्षीय टायर निकोल्स नाम के शख्स को लापरवाह ड्राइविंग के संदेह में रोका था जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई फिर क्या था पुलिस वालों ने उस शख्स को गाड़ी से बाहर खींच लिया और सड़क पर लिटा दिया। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस वाले शख्स को बेरहमी से पीटने के साथ-साथ गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं। अधिकारियों की क्रूरता रूह कंपाने वाली पहली क्लिप में अधिकारियों को निकोल्स को उनके वाहन से बाहर खींचते हुए और जमीन पर लेटनेके लिए चिल्लाते हुए कहते देखा जा सकता है। पुलिस वाले कहते हैं सीधा लेट जाओ। वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इसे कसकर पकड़ो।एक अधिकारी चिल्लाता है कि इससे पहले कि मैं तुम्हारा (अपशब्द) तोड़ दूं, अपने हाथों को अपनी पीठ के पीछे रखो। फिर एक और अधिकारी चिल्लाता है कि टेजर फायर करो। सेकंड के भीतर अधिकारियों में से एक उस पर एक टेजर फायर करता है। हालांकि, इसके बाद निकोल्स छलांग लगाते हैं और भागने में सफल हो जाते हैं। लेकिन फिर जो हुआ वह दिल दहलाने वाला था। दो पुलिस वालों ने पकड़ा बाकीलात, मुक्के और डंडे बरसाते रहे एक दूसरा वीडियो एक आवासीय क्षेत्र की सड़क के पार एक खंभे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से दृश्य दिखाता हुआ प्रतीत होता है, क्योंकि दो अधिकारी श्री निकोल्स को पकड़ कर रखते हैं, जबकि अन्य बारी-बारी से लात और मुक्के मारते हैं और डंडों से मारते हुए दिखाई देते हैं।वे उसे जमीन पर घसीटते हुए ले जाते हैं और उसे एक स्क्वाड कार के सामने बैठा देते हैं। शख्स मां-मां चिल्लाता रहा लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा वीडियो फुटेज में 29 वर्षीय टायर निकोल्स को गिरफ्तारी के दौरान बार-बार अपनी मां के लिए रोते हुए सुना गया। फुटेज में पुलिस अधिकारी अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। सभी पुलिस वाले जमकर लात-घूंसे बरसाते रहे। वह बार-बार मिन्नतें कर रहा था कि उसने कुछ नहीं किया है उसे छोड़ दिया जाए लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा और मार-मार कर अधमरा कर दिया। फिर शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई।निकोल्स परिवार के वकीलों ने हमले की तुलना 1991 में लॉस एंजिल्स के मोटर चालक रॉडनी किंग की कुख्यात पुलिस पिटाई से की है। पांचों पुलिस अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया पांच अधिकारियों - टैडेरियस बीन, डेमेट्रियस हेली, डेसमंड मिल्स जूनियर, एम्मिट मार्टिन III और जस्टिन स्मिथ - को पिछले सप्ताह सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्हें गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया और प्रत्येक पर दूसरी डिग्री की हत्या, उग्र हमले, अपहरण, आधिकारिक दुराचार और आधिकारिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



बेरहम अमेरिकी पुलिस: वह तड़पता रहा लेकिन दिल नहीं पसीजा, लात-घूंसों से मार-मार कर किया अधमरा, अस्पताल में मौत #World #International #SubahSamachar