Meerut News: चर्च मेले में फड़ आवंटन के मामले में सभासदों पर अवैध वसूली का आरोप
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, एसडीएम सरधना करेंगे जांचसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च पर कृपाओं की माता मरियम महोत्सव के मेले में फड़ आवंटन को लेकर बड़े गड़बड़झाले का मामला सामने आया है। नगर पालिका की रिपोर्ट में दो सभासदों पर दुकानदारों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगे हैं। नगर पालिका की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष फड़ नीलामी की प्रक्रिया किसी भी ठेकेदार द्वारा पंजीकृत न कराए जाने के कारण पूरी नहीं हो सकी। समय की कमी और तैयारियों के दबाव के कारण पालिका टीम ने अस्थायी दुकानों के लिए सीधे भूमि आवंटन किया और रसीदें काटी।7 नवंबर की शाम निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों ने रसीद कटवाने से इन्कार कर दिया। उनका आरोप था कि पूर्व सभासद यूसुफ अंसारी और वर्तमान सभासद खालिद अंसारी ने पहले ही उनसे पैसे वसूल कर लिए थे। पालिका कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की और 8 नवंबर को लिखित शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि तीन दिव्यांग व्यक्तियों से अतिरिक्त धन लिया गया। खालिद अंसारी ने आरोपों को राजनीतिक रंजिश बताया और कहा कि मेले की तैयारियों के दौरान कुछ लोग उसके खिलाफ मनगढ़ंत प्रचार कर रहे हैं। जांच के लिए पूरी तरह तैयार हूं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम सरधना को जांच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:27 IST
Meerut News: चर्च मेले में फड़ आवंटन के मामले में सभासदों पर अवैध वसूली का आरोप #MembersAccusedOfIllegalExtortionInTheMatterOfAllotmentOfStallsInTheChurchFair #SubahSamachar
