Meghalaya: मेघालय के सीएम का बड़ा बयान, बोले- एनपीपी समान नागरिक संहिता को कभी स्वीकार नहीं करेगी

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन नहीं करती है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनपीपी, एक पार्टी के रूप में, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को स्वीकार नहीं करेगी। वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कुछ चीजें लागू करना चाहती है। हम किसी भी ऐसी चीज को स्वीकार नहीं करेंगे जो मेघालय के लोगों, यहां की संस्कृति और जीवन को प्रभावित करती हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी का मतलब होगा कि संपत्ति बच्चों को कैसे हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के बहुत से हिस्सों में संपत्ति सबसे बड़े बेटे के नाम होती है। लेकिन मेघालय कई जनजातियों में वह अधिकार सबसे छोटी बेटी के पास होती है। हम एक राज्य और पार्टी के रूप में, जो राज्य की सांस्कृतिक प्रथाओं को बदल दे, उसे कभी स्वीकार नहीं कर सकते। पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री करेगा मेघालय में दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले का दौरा केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के दो दिवसीय दौरे पर 9 जनवरी को जाएंगे। यह जिला बांग्लादेश की सीमा पर स्थित है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह पहली बार है जब कोई केंद्रीय मंत्री इस सीमावर्ती इलाके का दौरा करेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नौ जनवरी को दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स के अम्पाती में केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सरकारी अधिकारी और पक्षकार भी शामिल होंगे। 10 जनवरी को रूपाला क्षेत्र की महिलाओं, डेयरी किसानों और मत्स्य पालन उद्यमियों के लिए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के साथ बातचीत करेंगे। वह सीमा क्षेत्र के समुदायों के साथ बातचीत करने के लिए बांग्लादेश सीमा हाट भी जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meghalaya: मेघालय के सीएम का बड़ा बयान, बोले- एनपीपी समान नागरिक संहिता को कभी स्वीकार नहीं करेगी #IndiaNews #National #MeghalayaCmConradSangma #CmConradSangma #ConradSangma #Npp #UniformCivilCode #Bjp #SubahSamachar