Mega Trade Fair : इत्र की महक से खिंचे चले आए लोग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी ने लुभाया
वीकेंड होने की वजह से केपी कॉलेज ग्राउंड पर लगे मेगा ट्रेड फेयर में शनिवार को काफी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए पहुंचे। यहां एक ओर दुबई का इत्र खुशबू फैलाता रहा, वहीं आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी धूम रही। आलम यह रहा कि दोपहर 12 बजे से भीड़ बढ़ने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। एक ही छत के नीचे 200 से ज्यादा स्टॉलों पर तकरीबन 35 हजार प्रोडक्ट देखकर लोग खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं सके। दुबई के स्टाॅल पर 100 से ज्यादा इत्र, परफ्यूम की वैरायटी खासी पसंद की गई। पंडाल के आसपास इत्र की सुगंध से ही लोग बरबस खिंचे चले आए। इसके अलावा सोने-चांदी के बढ़ते दामों के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बढ़ता क्रेज भी यहां दिखा। ट्रेड फेयर में आर्टिफिशियल ज्वेलरी के स्टॉल पर खूब भीड़ रही। यहां कंगन, हार, इयर रिंग्स, नेकलेस, मंगलसूत्र आदि खासे पसंद किए गए। इसके अलावा जर्मन सिल्वर ज्वेलरी के भी कई कद्रदान रहे। इस स्टॉल पर महिलाओं, खासतौर पर युवतियों की खासी भीड़ रही। अमेरिकन डायमंड सेट्स पर भी हर किसी की निगाह रही। बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जीएस मार्केटिंग, द प्लानर व अमर उजाला की ओर से आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में शॉपिंग के लिए पहुंचीं एडीए कॉलोनी की साधना ने बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी की इतनी अच्छी वैरायटी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। प्रीतम नगर की कृष्णा शर्मा ने कहा कि उन्हें कंगन, ईयर रिंग्स और ब्रेसलेट पसंद आए। शिवानी ओझा ने मेगा ट्रेड से लेदर पर्स खरीदा। कहा कि यहां लेडीज पर्स की अच्छी वैरायटी है। द प्लानर के सनी सिंह ने बताया कि मेगा ट्रेड फेयर में लोग दस नवंबर तक शॉपिंग कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:18 IST
Mega Trade Fair : इत्र की महक से खिंचे चले आए लोग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी ने लुभाया #CityStates #Prayagraj #MegaTradeFair #MegaTradeFairPrayagraj #ArtificialJewellery #SubahSamachar
