Tehri News: जिला प्रशासन के साथ लखवाड़ बांध प्रभावितों की बैठक कल
बांध प्रभावित मुआवजे और रोजगार के लिए हैं आंदोलित नैनबाग (टिहरी)। धरने पर बैठे लखवाड़ बांध प्रभावित के साथ 15 नवंबर को जिला प्रशासन की जिला मुख्यालय में बैठक होगी। समिति के सदस्य महिपाल सिंह सजवाण ने कहा कि बैठक के बाद ही आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जौनपुर-जौनसार लखवाड़ बांध प्रभावित संघर्ष समिति से जुड़े लोग काश्तकारों का मुआवजा भुगतान करने और रोजगार की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से बंदरकोट में धरने पर बैठे हुए हैं। समिति के सदस्य सजवाण ने बताया कि प्रशासन की ओर उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया है। बैठक में जिला प्रशासन, एलएनटी कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समिति का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए 15 नवंबर को नई टिहरी जाएगा जबकि अन्य ग्रामीण परियोजना स्थल पर धरना देंगे। वार्ता में जो भी निर्णय होगा उसकी जानकारी सभी को दी जाएगी। सभी की सहमति के बाद ही आगे के बारे में निर्णय लिया जाएगा। बांध प्रभावितों की मुआवजा, परियोजना में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, हटाए गए सभी कर्मियों की बहाली सहित 21 सूत्री मांगें शामिल हैं। धरने पर संदीप रावत, धीरज रावत, संदीप तोमर, प्रेम रावत, प्रदीप पुंडीर, गोविंद रावत, सुमित ताेमर, आनंद रावत, रमेश चौहान विश्वजीत सिंह, सुरेश रावत, गजेंद्र रावत आदि बैठे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:18 IST
Tehri News: जिला प्रशासन के साथ लखवाड़ बांध प्रभावितों की बैठक कल #MeetingOfLakhwarDamAffectedPeopleWithTheDistrictAdministrationTomorrow #SubahSamachar
