Punjab News: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, ट्रक यूनियन व सरकार के बीच चार जनवरी को चंडीगढ़ में बैठक

पंजाब सरकार की कमेटी और ट्रक यूनियन के बीच चार जनवरी को बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। पंजाब सरकार की कमेटी का नेतृत्व परिवहन मंत्री करेंगे। बता दें कि पिछले चार दिन से शंभू बॉर्डर पर ट्रक यूनियन का धरना चल रहा है। वहीं ट्रक यूनियन ने बैठक में समाधान होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली करने से इनकार कर दिया है। शंभू बॉर्डर पर लगे जाम से लोग परेशान हैं। वहीं दो दिन और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अगर बैठक बेनतीजा रहती है तो धरना आगे बढ़ सकता है। पंजाब की लगभग 134 ट्रक यूनियन के सदस्यों ने पंजाब में भंग की गई ट्रक यूनियन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। 30 दिसंबर से शंभू बॉर्डर पर ट्रक व अन्य वाहन खड़े कर यूनियन के लोग धरना दे रहे हैं। धरने की से पंजाब-हरियाणा से आने जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक के साथ बैठक बेनतीजा घनौर के विधायक गुरलाल सिंह ने अधिकारियों को साथ लेकर ट्रक यूनियन के साथ बैठक की। मगर यह बैठक बेनतीजा रही। पंजाब सरकार ने परिवहन मंत्री के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया है। चार जनवरी को बैठक का एक पत्र ट्रक यूनियन को मिला है। बैठक में ट्रक यूनियन के 13 सदस्य शामिल होंगे। मगर यूनियन ने राष्ट्रीय राजमार्ग से धरना हटाने से मना कर दिया है। राजपुरा के एसडीएम डॉ. संजीव कुमार और घनौर के डीएसपी रघुवीर सिंह ने बैठक तय होने की पुष्टि की है। शंभू बैरियर पर ग्रेनेड मिलने की अफवाह से दहशत शंभू बैरियर पर लगे धरनास्थल पर ग्रेनेड व आपत्तिजनक वस्तु मिलने की अफवाह से दहशत फैल गई। घनौर के डीएसपी रघुबीर सिंह ने बताया कि भारी संख्या में तैनात पटियाला पुलिस मुस्तैद है। ऐसी कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। कुछ असामाजिक तत्वों ने अफवाह फैलाई है। जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-अंबाला से आने वाले वाहनों को घनौर सराला हेड के रास्ते निकाला जा रहा है। यहां रिफ्लेक्टर और दिशा सूचक भी लगाए गए हैं ताकि वाहन चालक परेशानी से बच सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, ट्रक यूनियन व सरकार के बीच चार जनवरी को चंडीगढ़ में बैठक #CityStates #Chandigarh #Patiala #Punjab #TruckUnion #PunjabGovernment #ChandigarhNews #ShambhuBorder #PunjabNews #SubahSamachar