India US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर 7 घंटे चली बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को पूरा करने के लिए कोशिशें फिर से शुरू हो गई हैं। अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रैंडन लिंच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता पर बातचीत के लिए भारत में हैं। मंगलवार को उन्होंने मुख्य भारतीय वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ करीब सात घंटे तक बैठक तक चली। वाणिज्य भवन में हुई इस बैठक में भारत की तरफ से इस बैठक में उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल और उनकी टीम शामिल रहे। हालांकि यह बैठक आधिकारिक तौर पर छठे राउंड की वार्ता नहीं थी, बल्कि छठे राउंड से पहले की तैयारी और बातचीत का हिस्सा थी। लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार की रात भारत पहुंची है। लिंच अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) हैं। बैठक के मंगलवार शाम को केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया। इसमें बताया गया कि, भारत अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के ब्रैंडन लिंच के नेतृत्व में भारत आई है। इस टीम ने वाणिज्य विभाग के अधिकारियों से मिली। इस बैठक में भारत अमेरिका के व्यापार पर संबंधों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान मुख्य फोकस भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार रहा। दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बहुत ही महत्वपूर्ण है। मंगलवार को हुई चर्चा सकारात्मक और भविष्य की दिशा दिखाने वाली रही। इस बैठक में यह भी तय हुआ कि दोनों देश मिलकर जल्दी से जल्दी एक आपसी हित वाला व्यापार समझौता पूरा करने का प्रयास तेज करेंगे। दरअसल, कुछ समय पहले तक दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार समझौते में रुकावट आगई थी। अमेरिका की तरफ से भारत के कृषि और डेयरी बाजारों में अधिक पहुंच की मांग की जा रही थी। इस मांग को भारत ने अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच बातचीत रुक गई थी। लेकिन हाल ही में दोनों देशों के बीच बातचीत को फिर से पटरी पर लाने प्रयास किए गए। इसी के तहत मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया वेबसाइट पर लिखा है कि दोनों देश अपने बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। वहीं उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त भी बताया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को जवाब दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। दोनों नेताओं की यह बातें इस वार्ता को और मजबूती देती हैं। अतिरिक्त टैरिफ के बाद पहली बार हुई बैठक इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने की उम्मीद जताई थी। 2 सितंबर को पीयूष गोयल ने एक वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही पटरी पर लौट आएंगी और हम नवंबर तक बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप दे देंगे। भारत और अमेरिका ने इस वर्ष मार्च में एक न्यायसंगत, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए वार्ता शुरू की, जिसका लक्ष्य अक्टूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना है। शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की। कुछ दिनों बाद, उन्होंने भारत द्वारा रूसी तेल के निरंतर आयात का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत का एक और टैरिफ लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:06 IST
India US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर 7 घंटे चली बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई बात #IndiaNews #National #India #America #TradeDeal #SubahSamachar