Development: मेरठ में बनेगी प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप, हर आय वर्ग को मिलेगा अपना मकान
प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप बेहद खास होगी। यह वेस्ट यूपी का केंद्र होगी, जिसमें आधुनिक सुख-सुविधाएं तो होंगी ही हर ओर से कनेक्टिविटी इसे आकर्षक बनाएगी। एनसीआरटीसी की ओर से इसका ले आउट तैयार किया जा रहा है। जनवरी से मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) पहले फेज में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में टाउनशिप के ब्लॉक विकसित करने की योजना बनाई है, जिसकी प्लॉटिंग जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी। मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे प्राथमिकता देते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:38 IST
Development: मेरठ में बनेगी प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप, हर आय वर्ग को मिलेगा अपना मकान #CityStates #Meerut #मेरठइंटीग्रेटेडटाउनशिप #मेडाटाउनशिपपरियोजना #IntegratedTownshipMeerut #MedaHousingPlots #वेस्टयूपीटाउनशिप #NcrtcTodPlan #HousingForAllMeerut #TownshipPhase1Development #SubahSamachar
