Meerut: सरधना के नवाबगढ़ी गांव में मामूली विवाद के बाद फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल, तनाव
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गांव नवाबगढ़ी में मामूली कहासुनी के बाद हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हौज निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद जानकारी के अनुसार गांव निवासी मोईन अपने घर के पास हौज का निर्माण करा रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसी पक्ष ने आपत्ति जताई। पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज शुरू हो गई और विवाद तेजी से बढ़ गया। युवक पर चलाई गई गोली, हालत गंभीर आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने मोईन पर फायरिंग कर दी। गोली उसके हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस जांच में जुटी, गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा फायरिंग की सूचना मिलते ही सरधना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि घायल का उपचार कराया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 13:02 IST
Meerut: सरधना के नवाबगढ़ी गांव में मामूली विवाद के बाद फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल, तनाव #CityStates #Meerut #सरधनाफायरिंगमामला #नवाबगढ़ीगांवगोलीकांड #मामूलीविवादमेंगोली #मेरठक्राइमन्यूज #गांवमेंतनाव #SardhanaFiringIncident #NawabgarhiShootingCase #YouthInjuredInFiring #MeerutCrimeNews #VillageTension #SubahSamachar
