Meerut Weather Update: 40 घंटे से लगातार पड़ रहा कोहरा, नहीं निकली धूप, अभी 48 घंटे नहीं राहत के आसार
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ नजर आने लगा है। मोदीपुरम क्षेत्र में बीते करीब 40 घंटे से लगातार घना कोहरा छाया हुआ है। दिन हो या रात, कोहरा छंटने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। दृश्यता बेहद कम, यातायात प्रभावित शनिवार सुबह भी क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम बनी हुई है। हाईवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। यह भी पढ़ें:Meerut Weather:रिकॉर्डतोड़ कोहरा रात आठ बजे ही 'धुंधला' हो गया जिला, ठंड ने तोड़ा 21 साल का रिकॉर्ड
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:42 IST
Meerut Weather Update: 40 घंटे से लगातार पड़ रहा कोहरा, नहीं निकली धूप, अभी 48 घंटे नहीं राहत के आसार #CityStates #Meerut #DenseFog #कोहरा #मौसमसमाचार #मोदीपुरममौसम #शीतलहर #ठंडकाकहर #दृश्यताकम #मौसमविभाग #बर्फबारीकाअसर #DenseFogPersistsFor40Hours #SubahSamachar
