Meerut Weather Today: सर्दी और स्मॉग की दोहरी मार: 333 पर पहुंचा मेरठ का AQI, हवा खतरनाक श्रेणी में

शहर में बढ़ती स्मॉग की चादर और गिरते तापमान के बीच मेरठ की हवा बेहद खराब होती जा रही है। शुक्रवार सुबह दिन निकलते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 दर्ज किया गया, जो 'लाल' श्रेणी में आता है और खतरनाक स्थिति मानी जाती है। दोपहर तक भी पॉल्यूशन का लेवल नीचे नहीं आया। एनसीआर में पॉल्यूशन का दबाव पिछले लगभग 15 दिनों से एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है, जिसका असर मेरठ सहित आसपास के जिलों पर पड़ रहा है। गंदगी से भरी हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जबकि प्रदूषण रोकने के इंतजाम भी प्रभावी नहीं दिख रहे हैं। यह भी पढ़ें:जांच में खुलासा:अस्पताल में मुजम्मिल की नौकरी के जुगाड़ में लगा था डॉ. आदिल, खुद को मिलते थे 5 लाख हर माह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut Weather Today: सर्दी और स्मॉग की दोहरी मार: 333 पर पहुंचा मेरठ का AQI, हवा खतरनाक श्रेणी में #CityStates #Meerut #मेरठमेंमौसम #यूपीमौसम #वेस्टयूपीमेंमौसम #मेरठमेंबारिश #मेरठप्रदूषण #MeerutAqi #स्मॉगमेरठ #एनसीआरपॉल्यूशनलेवल #MeerutWeatherUpdate #AirQualityRedZone #SubahSamachar