Meerut Weather Today: सर्द हवाओं संग बढ़ा जहर..., मेरठ में AQI 300 के पार, धूप भी नहीं घटा सकी धुंध
पश्चिमी यूपी में सर्द हवाओं का दौर जारी है, लेकिन इन हवाओं से राहत मिलने के बजाय लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। मेरठ समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार सुबह 11 बजे तक मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। धूप निकलने के बाद भी वातावरण में धुंध और स्मॉग बना रहा। यह भी पढ़ें:Alert:नेटवर्क खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां, वेस्ट UP में पनाह लेते रहे आतंकी, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:15 IST
Meerut Weather Today: सर्द हवाओं संग बढ़ा जहर..., मेरठ में AQI 300 के पार, धूप भी नहीं घटा सकी धुंध #CityStates #Meerut #मेरठप्रदूषण #मेरठएयरक्वालिटी #NcrAqiलेवल #MeerutAirPollution #ColdWeatherNcr #DelhiPollution #Aqi300Meerut #SubahSamachar
