Meerut: ड्रोन के लिए पहरा दे रहे थे ग्रामीण, इसी बहाने निकाल ली रंजिश, किसान को धारदार हथियारों से काटा

लोहियानगर क्षेत्र के चंदसारा गांव में शुक्रवार देर रात ड्रोन के लिए पहरा दे रहे ग्रामीणों ने किसान पिंटू त्यागी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग गए। हमले की वजह रुपये के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। घायल को गंभीर हालत में अवध अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने पांच नामजद व दो अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: ड्रोन के लिए पहरा दे रहे थे ग्रामीण, इसी बहाने निकाल ली रंजिश, किसान को धारदार हथियारों से काटा #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #VillagersWereKeepingGuardForDrones #TookOutEnmityOnThisPretext #CutFarmerWithSharpWeapon #SubahSamachar