Meerut: थाने में पीड़िता के आत्मदाह का प्रयास,का मामला दुष्कर्म आरोपी का डीएनए सैंपल लिया, कोर्ट ने भेजा जेल

महिला थाने में जहर खाने की घटना के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी पवन पाल का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसके दौरान डीएनए मिलान के लिए उसका रक्त नमूना लिया गया। इसके बाद गंगानगर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिला की छोटी बेटी का डीएनए सैंपल आज (सोमवार) लिया जाएगा। यह भी पढ़ें:UP:'आकिब ने लाइव आकर दिखाई थी एके-47', साउथ अफ्रीका में हथियारों का प्रदर्शन करने पर मैजुल ने दी ये सफाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 11:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: थाने में पीड़िता के आत्मदाह का प्रयास,का मामला दुष्कर्म आरोपी का डीएनए सैंपल लिया, कोर्ट ने भेजा जेल #CityStates #Meerut #मेरठदुष्कर्मकेस #डीएनएजांचमेरठ #महिलाथानेजहरकांड #गंगानगरथानाकेस #पवनपालआरोपी #MeerutCrimeNews #ForensicLabNivadi #मेरठक्राइमन्यूज़ #दुष्कर्मआरोपी #डीएनएजांच #SubahSamachar