Meerut: रक्षा बंधन का अनूठा उपहार, किडनी देकर भाई-बहनों ने बचाई जान, खबर पढ़कर नम हो जाएंगी आंखें

रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर भाई-बहन एक दूसरे को कीमती उपहार देते हैं, लेकिन कुछ बहन-भाई ऐसे भी हैं जिन्होंने किडनी देकर एक-दूसरे की जिंदगी तक बचाई है। खून के रिश्ते को और मजबूत करते हुए एक बड़ी बहन ने छोटे को बचाया तो दूसरी ओर छोटे भाई ने बड़ी बहन के जीवन को बचाने के लिए किडनी दे दी। वहीं, कुछ भाई-बहन ऐसे हैं जो मजहब की बंदिशों से दूर होकर त्योहार मनाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: रक्षा बंधन का अनूठा उपहार, किडनी देकर भाई-बहनों ने बचाई जान, खबर पढ़कर नम हो जाएंगी आंखें #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #BreakingNews #UniqueGiftOfRakshaBandhan #BrothersAndSistersSavedLivesByDonatingKidne #SubahSamachar