Meerut: NH-58 पर टेंपो से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल, दोनों बिना हेलमेट थे

मेरठ के दौराला मेंएनएच-58 पर मटौर कट के पास गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक टेंपो से टकरा गई, जिसमें सकौती निवासी अरमान और अनस गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह भी पढ़ें:Ganga Expressway:निर्माण लगभग पूरा, दिसंबर में ट्रायल रन, जनवरी 2026 में उद्घाटन की तैयारी जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से बाइक पर दौराला आए थे और रात में वापस लौट रहे थे। मटौर कट के पास उनकी बाइक अचानक एक टेंपो से जा भिड़ी। टक्कर लगते ही दोनों हाईवे पर जा गिरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एसडीएस अस्पताल मोदीपुरम पहुंचाया।सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस टेंपो चालक की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: NH-58 पर टेंपो से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल, दोनों बिना हेलमेट थे #CityStates #Meerut #दौरालाहादसा #Nh58दुर्घटना #DauralaAccident #Nh58Crash #BikeHitsTempo #ArmaanInjured #AnasInjured #ModipuramHospital #NoHelmet #RoadAccidentMeerut #SubahSamachar