ड्यूटी से लौटते समय हादसा: दो दिन बाद उपनिरीक्षक मिन्तर कुमार का निधन; पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई

मेरठ मेंसड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान यातायात उपनिरीक्षक (उ0नि0) मिन्तर कुमार का निधन हो गया। पुलिस लाइन मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारियों ने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत कर्मी को श्रद्धांजलि दी। दो दिन पूर्व उपनिरीक्षक मिन्तर कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल कैलाशी हॉस्पिटल कंकरखेड़ा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा लगातार उपचार किया गया। लेकिन प्रयासों के बावजूद दिनांक 05 नवंबर 2025 को उनका निधन हो गया। यह भी पढ़ें:प्यार, फेरे और फिर सौदेबाजी:मंदिर में प्रेम विवाह…अब पति ने कहा-20 लाख दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा! उपनिरीक्षक मिन्तर कुमार मूल रूप से जनपद शामली के रहने वाले थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने कहा कि उपनिरीक्षक की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भावना पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक रहेगी। पुलिस बल उनके योगदान को याद रखेगा।पुलिस अधिकारियों और साथियों ने दिवंगत उपनिरीक्षक के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ड्यूटी से लौटते समय हादसा: दो दिन बाद उपनिरीक्षक मिन्तर कुमार का निधन; पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई #CityStates #Meerut #मेरठसड़कहादसा #उपनिरीक्षकमिन्तरकुमार #यातायातपुलिस #श्रद्धांजलिमेरठपुलिसलाइन #शामलीनिवासी #MeerutRoadAccident #TrafficSiDeathMeerut #PoliceTributeMeerut #MinterKumarAccident #SubahSamachar