Meerut: गहने छुड़ाने जा रहे युवक को पीटकर तीन लाख रुपये लूटे, टेंशन में घर आया और किया ये खौफनाक काम
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गोविंदपुरी निवासी धीरज (24) के साथ शुक्रवार दोपहर कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। हमलावर उससे तीन लाख रुपये, मोबाइल और बाइक भी लूटकर ले गए। परिजनों का आरोप है कि इस घटना से आहत उनके बेटे धीरज ने घर पर कमरे में पंखे से लटककर जान ने दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 12:08 IST
Meerut: गहने छुड़ाने जा रहे युवक को पीटकर तीन लाख रुपये लूटे, टेंशन में घर आया और किया ये खौफनाक काम #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #ThreeLakhRupeesWereLootedAfterBeatingAYoun #Suicide #SubahSamachar