Meerut News: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने जीते मैच
- चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रही है छठी प्रमेंद्र मेमोरियल बास्केटबाॅल प्रतियोगिताफोटो संख्या 3संवाद न्यूज एजेंसीबड़ौत (बागपत)। चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में छठी प्रमेंद्र मेमोरियल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में दूसरे दिन रविवार को भी मैच खेले गए। मेरठ टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने मुकाबले जीते।रविवार की सुबह सबसे पहला मैच गोरखपुर और अलीगढ़ के बीच हुआ। जिसमें गोरखपुर की टीम ने अलीगढ़ को 71-58 से हराया। दूसरा मुकाबला मेरठ की टीम ने मुरादाबाद को 36-25 से हराकर जीत दर्ज की। तीसरा मैच बागपत ने बुलंदशहर की टीम को 65-16 से हराकर जीता। चौथे मैच में भी बागपत की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुरादाबाद को 54-18 से पराजित किया। पांचवें मैच में अलीगढ़ की टीम ने सहारनपुर की टीम को 56-32 से हराया। वहीं मेरठ की टीम ने बुलंदशहर को 45-19 से हराया। इस मौकेे पर संस्था के सचिव डॉ. मनीष तोमर व बागपत बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण तोमर, मास्टर बलवान सिंह, रामपाल सिंह व प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:21 IST
Meerut News: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने जीते मैच #MeerutTeamWonTheMatchesInTheBasketballCompetition #SubahSamachar
