Meerut: STF के हत्थे चढ़ा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीटों में फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह, तीन गिरफ्तार
मेरठ में छात्रों से मोटी रकम लेकर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की मार्कशीट में अवैध रूप से छेडछाड करते हुए अंक बढाकर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने गंगानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी उप्र ओपन स्कूल बोर्ड से फर्जी तरीके से बैक डेट की मार्कशीट भी बनवाते थे। ये दस साल से यह फर्जीवाड़ा कर रहे थे। एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि गंगानगर एफ-ब्लॉक में मकान नंबर 230 पर छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके नाम जितेंद्र निवासी पांडवनगर और शिवकुमार निवासी जागृति विहार व निखिल तोमर निवासी आशा नगर जेल चुंगी हैं। यह भी पढ़ें:UP:असलम के कत्ल के बाद पत्नी का प्रेमी के साथ ये काम करने का था प्लान, छह दिन पहले बनाई योजना और मार डाला
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:09 IST
Meerut: STF के हत्थे चढ़ा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीटों में फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह, तीन गिरफ्तार #CityStates #Meerut #MeerutNews #Marksheet #MeerutCrimeNews #MeerutPolice #Stf #HighSchool #FraudInMarksheet #SubahSamachar