Meerut: सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा!
ब्रह्मपुरी के नीले ड्रम वाले सौरभ हत्याकांड में बृहस्पतिवार को अदालत में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. दिनेश सिंह चौहान की गवाही हुई। उन्होंने अदालत में बताया कि सौरभ की हत्या गर्दन काटकर की गई थी। उसके दोनों हाथों की कलाई अलग की गई थी। शरीर पर कई जगह चाकू-छुरी के गहरे निशान मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या दो से तीन सप्ताह पहले की गई थी। शव सीमेंट में पूरी तरह डूबा हुआ मिला था। डॉ. चौहान ने बताया कि जब शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, तब सिर और शरीर अलग थे। दोनों पंजे कटे हुए थे, एक आंख खुली और दूसरी बंद थी। ड्रम में सीमेंट के भीतर खून और हथियार भी बरामद हुए। सौरभ की मौत अत्यधिक रक्तस्राव और गर्दन कटने से हुई थी। शरीर गलने लगा था, जबड़ा टूटा हुआ था और बाल आसानी से झड़ रहे थे। मृतक के शरीर पर फटा हुआ बनियान, अंडरवियर और एक पैर में मौजा था। अदालत में गवाही के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कुमार चौबे और बचाव पक्ष की अधिवक्ता रेखा जैन मौजूद थीं। लंच से पहले डॉक्टर के बयान दर्ज हुए। अदालत ने अब केस के पहले विवेचक ब्रह्मपुरी थाने के एसएसआई कर्मवीर सिंह को 4 नवंबर को बयान के लिए तलब किया है। सौरभ हत्याकांड में अब तक 12 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। लंदन के एक मॉल में कार्यरत सौरभ 24 फरवरी 2025 को मेरठ लौटे थे। 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े नीले ड्रम में सीमेंट से बंद कर दिए थे। उधर, गुरुवार को मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी के मायके में गैस सिलिंडर में आग लग गई। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने जलते सिलिंडर को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:20 IST
Meerut: सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा! #CityStates #Meerut #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
