Meerut Saurabh Case: बेटी का फोन आने पर कहती थी मुस्कान, 'पापा मीटिंग में हैं'

ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड में शुक्रवार को कैब चालक अजब सिंह की गवाही पर बचाव पक्ष ने जिरह की। जिला जज अनुपम कुमार की अदालत में हुई सुनवाई में मुस्कान और साहिल शुक्ला को हिमाचल प्रदेश घुमाने ले जाने वाले ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि दोनों अक्सर शराब पीते थे। कसोल में रेव पार्टी में शामिल हुए थे और वहीं साहिल का जन्मदिन भी मनाया गया था। उसने यह भी कहा कि सौरभ का फोन मुस्कान के पास था और जब भी सौरभ की बेटी पीहू का कॉल आता, मुस्कान यही कहती—“पापा मीटिंग में हैं।” अदालत में जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) कृष्ण कुमार चौबे और बचाव पक्ष की अधिवक्ता रेखा जैन मौजूद रहीं। जिरह के दौरान रेखा जैन ने अजब सिंह से यात्रा की तारीख, होटल, पुलिस को बयान और पूरी यात्रा से जुड़े कई सवाल पूछे। अजब सिंह ने बताया कि वह विकास ट्रैवल्स के माध्यम से दोनों आरोपियों को 13 दिन के टूर पर शिमला, मनाली और कसोल लेकर गया था। 4 मार्च 2025 को दिल्ली चुंगी से स्विफ्ट डिज़ायर में दोनों को पिक किया था और 17 मार्च की शाम वापस मेरठ लाया। मुस्कान ने यात्रा के लिए कुल 53,000 रुपये नकद और ऑनलाइन माध्यम से दिए थे। उसने यह भी बताया कि ब्रह्मपुरी थाने में जाकर उसने बयान दर्ज कराए और जांच टीम के साथ वे सभी होटल भी दिखाए, जहां आरोपी ठहरे थे। अभियोजन पक्ष के अनुसार, अब पहले विवेचक कर्मवीर सिंह के बयान दर्ज होंगे। अदालत ने अगली तारीख 26 नवंबर तय की है। सौरभ हत्याकांड का ट्रायल जिला जज संजीव पांडे की अदालत में चल रहा है, जिसमें कुल 36 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने हैं। अभी तक मृतक के भाई बबलू, सौरभ की मां, दोस्तों, मेडिकल व पोस्टमार्टम टीम, ड्रम विक्रेता, औज़ार विक्रेता, पंचनामा अधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। लंदन के एक मॉल में कार्यरत सौरभ राजपूत पहले नेवी मर्चेंट में नौकरी करता था। वह 24 फरवरी 2025 को मेरठ स्थित अपने घर आया था। 25 फरवरी को बेटी पीहू का और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया। लेकिन 3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की सीने पर चाकू मारकर और गर्दन काटकर हत्या कर दी। शव के टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपा दिया गया। अगले ही दिन, 5 मार्च को दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए थे और 17 मार्च को मेरठ लौटे। 18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ और 19 मार्च को सौरभ के भाई बबलू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। उसी दिन मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जहां वे अब तक बंद हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Meerut



Meerut Saurabh Case: बेटी का फोन आने पर कहती थी मुस्कान, 'पापा मीटिंग में हैं' #CityStates #Meerut #SubahSamachar