Meerut: मजदूर को नीचे फेंकने की दी धमकी, रैपिड एक्स्ट्रा डिपो साइट पर लगभग दो लाख का सामान लूटा

मेरठ में रैपिडक्स निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को धमकाकर लगभग दो लाख रुपये मूल्य का सामान लूटने का मामला सामने आया है। पुष्प विहार निवासी ठेकेदार नंदलाल ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एल एंड टी के साथ एनएल कंस्ट्रक्शन फर्म में ठेकेदार के रूप में काम करते हैं। 23 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे पिलर संख्या डीपी-20 पर कार्य चल रहा था। यह भी पढ़ें:प्यार, फेरे और फिर सौदेबाजी:मंदिर में प्रेम विवाह…अब पति ने कहा-20 लाख दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा! इसी दौरान चार बदमाश निर्माण ट्रैक पर चढ़ आए। इनमें से दो बदमाशों ने मजदूर को पकड़ लिया और उसे नीचे फेंकने की धमकी दी, जबकि बाकी दो बदमाशों ने ट्रैक पर रखा सामान नीचे गिराना शुरू कर दिया। नीचे पहले से ही खड़े उनके दो साथियों ने सामान उठा लिया और सभी छह आरोपी वहां से फरार हो गए। मजदूरों ने तुरंत मामले की जानकारी ठेकेदार को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना पहुंचाई गई। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: मजदूर को नीचे फेंकने की दी धमकी, रैपिड एक्स्ट्रा डिपो साइट पर लगभग दो लाख का सामान लूटा #CityStates #Meerut #मोडीपुरमलूट #रैपिडक्सनिर्माण #मजदूरधमकी #मेरठक्राइम #LT #RapidxRobbery #ModipuramCrime #ConstructionSiteLoot #SubahSamachar