एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेरठ ऋषभ और कार्तिक छाए

बड़ौत/मेरठ। मदर टेरेसा एकेडमी में चल रही चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी कई मुकाबले हुए। इनमें ऋषभ, कार्तिक और विश्वेश समेत अन्य ने बाजी मारी। अंडर-17 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मेरठ के ऋषभ ने पहला स्थान हासिल किया और मेरठ के ही तुषार दूसरे और श्रीनगर के आदर्श तीसरे स्थान पर रहे। ट्रिपल जंप में मेरठ के कार्तिक ने स्वर्ण पदक जीता, बड़ौत के आर्यन ने रजत और शामली के लक्ष्य ने कांस्य पदक अपने नाम किया। डिस्कस थ्रो में हल्द्वानी के विश्वेश ने प्रथम, गाजियाबाद के ओम चौधरी ने द्वितीय और आगरा के अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों से 40 से अधिक स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। इससे पहले सीबीएसई पर्यवेक्षक विपिन चंद्र सिंह, तकनीकी प्रतिनिधि डॉ. सुभाष भाकुनी, स्कूल संचालिका सविता राणा, प्रबंधक रूपेश राणा, प्रधानाचार्य नरगिस और दिग्विजय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता शुरू कराई। आयोजन सचिव सागर मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता 14 अगस्त तक होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेरठ ऋषभ और कार्तिक छाए #MeerutRishabhAndKarthikDominateInAthleticsCompetition #SubahSamachar