Meerut News Live: रणजी मुकाबले का आज तीसरा दिन, प्रियम के शतक ने दिलाई लीड

मेरठ के भामाशाह पार्क में चल रहे रणजी मुकाबलों का आज तीसरा दिन है।प्रियम के शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने बढ़त बनाई। पहली पारी में ओडिशा के 226 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 68 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए। 35 रन की लीड के बाद पिच पर रिंकु सिंह 73 रन बनाकर क्रीज पर। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश की टीम ने 68 ओवर में 4 विकेट पर 257 रन बनाए। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 35 रन की लीड ली है। जिसमें प्रियम की 122 रन की शतकीय पारी शामिल है। रिंकु सिंह 73 बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि कार्तिकेय जयसवाल ने अभी खाता नहीं खोला है। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने गियर बदला। 4 रन पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। कुणाल यादव ने 5 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, जबकि स्टार गेंदबाज शिवम मावी ने 2 विकेट लिए। भाग्य का मिला साथ तो प्रियम गर्ग के बल्ले से निकला शतक। प्रियम बोले घरेलू मैदान पर शतक बनता है तो दिल से खुशी होती है। कहा-हमारी टीम अच्छी लीड लेगी, जिससे हम मैच में जीत दर्ज कर सकें। शिवम मावी ने कहा अच्छा टारगेट देने का लक्ष्य। जीतने के लिए खेलेंगे। क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी जरूरी: रफीउल्ला खान पूर्व रणजी खिलाड़ी रफीउल्ला व रवि बोहरा 65 साल से दोस्ती की मिसाल कर रहे कायम। बोले पहले छक्का मारते थे तो मैच से बाहर निकलाने की चेतावनी मिल जाती थी चेतावनी। बोले पिछले 40 - 50 सालों में क्रिकेट बहुत बदल गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News Live: रणजी मुकाबले का आज तीसरा दिन, प्रियम के शतक ने दिलाई लीड #CityStates #Meerut #UttarPradesh #RanjiMatch #MeerutNewsLive #UpNews #Uttar-pradeshNews #SubahSamachar