Meerut News Live: मेरठ में भाजपा नेता व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सहारनपुर में सड़क हादसे ने एक की जान

बूंदाबांदी से शुक्रवार को ठिठुरन और बढ़ गई। पूरे दिन सूर्य देव भी बादलों में छिपे रहे। शाम पांच बजे ही कोहरा छाने लगा। नए साल का स्वागत शीतलहर से होगा। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री व न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदूषण का स्तर फिर 300 के पार पहुंच गया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि शनिवार से 4 जनवरी तक कोहरा व शीतलहर चलने का अनुमान है। 4 जनवरी को ही एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रह है। शनिवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं एनसीआर में सबसे ज्यादा प्रदूषित मुजफ्फरनगर 394, बागपत 368 और मेरठ 337 के साथ तीसरे नंबर पर रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का का कहना है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक का बढ़ना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News Live: मेरठ में भाजपा नेता व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सहारनपुर में सड़क हादसे ने एक की जान #CityStates #Meerut #UttarPradesh #लेटेस्टन्यूज #यूपीन्यूज #यूपीनयूज #सहारनपुरन्यूज #LatestNews #UpNews #SaharanpurNews #MeerutNewsLive #SubahSamachar