Meerut News Live: दबिश के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, छह दुकानों में लगी भीषण आग, काबू पाने में लगे कई घंटे

भूमियापुल पर हथियार तस्कर को पकड़ने गई सादी वर्दी में पुलिस टीम पर हमला -अपहरण का शोर मचाने पर भीड़ सिपाहियों को घेरा, पुलिस बल बुलाया मेरठ केलिसाड़ीगेट थाने के दो सिपाही विनीत और विजय सादा वर्दी में रविवार रात को भूमियापुल पर हथियार तस्कर मुजाहिद को पकड़ने गए। जहां आरोपी ने अपहरण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ ने दोनो सिपाहियों पर हमला बोल दिया। दोनो सिपाहियों ने भीड़ से छूटकर अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे। पुलिस बल के साथ थोड़ी देर बाद आरोपी हथियार तस्कर के मकान पर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि की लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी ने पुलिस से मारपीट की बात से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक लिसाड़ीगेट थाने के दो सिपाही विनीत और विजय सादी वर्दी में भूमिया पुल के समीप रहने वाले बताए जा रहे हैं हथियार तस्कर मुजाहिद को पकड़ने गए थे। मुजाहिद को घर से खींचते समय भीड़ ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया। मुजाहिद ने अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। उसके बाद भीड़ ने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। भीड़ के चुंगुल से छूटने के बाद दोनों पुलिसकर्मी वापस थाने गए। पुलिस बल को साथ लेकर मुजाहिद को उठाकर थाने लाया गया। पुलिस मारपीट की घटना को पूरी तरह से छिपाया जा रहा है। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि थाना पुलिस हथियार तस्कर को उठाकर लाई है। पुलिस पर हमले की बात को दरकिनार किया गया है। कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल पाई है। हालांकि उसके बाद भी पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News Live: दबिश के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, छह दुकानों में लगी भीषण आग, काबू पाने में लगे कई घंटे #CityStates #Meerut #MeerutPoliceNews #MeerutNews #Ic1 #SubahSamachar