Meerut: बेसमेंट की खुदाई के दौरान पड़ोसी के कमरे की दीवार गिरी, घायल दंपती उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

देहली गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बेसमेंट में चल रही खुदाई के दौरान पड़ोसी वकार हसन के मकान के एक कमरे की दीवार व लिंटर सहित गिर गया। दीवार गिरने से दंपती चोटिल हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खैर नगर निवासी वकार हसन ने पुलिस को बताया कि काफी समय से उनके मकान के बराबर में एक बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है। मंगलवार रात भी बेसमेंट में मजदूर खुदाई कर रहे थे। वह और उनकी पत्नी हीना कमरे में सो रहे थे। इसी बीच उनके मकान के पिछले कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई। घटना के समय दंपती कमरे के अंदर सो रहा था। दीवार गिरने से दंपती चपेट में आ गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। दीवार गिरने के कारण घर में धूल का गुब्बार उठ गया। सूचना पर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दंपती को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद दंपती को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां दंपती का उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बेसमेंट में हो रही खुदाई को लेकर विरोध जताया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: बेसमेंट की खुदाई के दौरान पड़ोसी के कमरे की दीवार गिरी, घायल दंपती उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती #CityStates #Meerut #WallCollapses #SubahSamachar