मेरठ नगर निगम में बवाल: कर्मचारी और पार्षद आमने-सामने, बच्चा पार्क पर सपा पार्षदों का हंगामा

मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक में भिड़ंत से विवाद इतना बढ़ा कि बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। वहीं सोमवार को सपा पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन किया। दरअसल, शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने नगर आयुक्त और ठेकेदार का फोटो लहराते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने बंदर-शेर की कहानी सुनाकर नगर आयुक्त पर निशाना साधा। इस दौरान माहौल इतना गरमा गया कि नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गए और महापौर हरिकांत अहलूवालिया को कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। यह भी पढ़ें:Meerut:'फिल्म देखने चलें… तुम्हें तीन साल से चाहता हूं!- छात्रा से बोला अधेड़, बीच सड़क पर भीड़ ने की धुनाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ नगर निगम में बवाल: कर्मचारी और पार्षद आमने-सामने, बच्चा पार्क पर सपा पार्षदों का हंगामा #CityStates #Meerut #मेरठनगरनिगमहंगामा #MeerutNigamProtest #बच्चापार्कसपापार्षद #नगरनिगमकर्मचारीधरना #सफाईकर्मचारीतालाबंदी #MeerutMunicipalChaos #BjpCouncillorUttamSaini #CorruptionChargesOnNagarAyukt #SubahSamachar