UP: 'मां का दूध पिया है तो घर से बाहर आ जा...', जीजा ने इसलिए किया था केशव का कत्ल; पुलिस को सुनाई ये कहानी
यूपी के मेरठ के वेस्ट एंड रोड निवासी केशव (25) की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी अंश (केशव का बहनोई) और उसके दोस्त आयुष को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। तीन आरोपी हर्ष, छोटू और अभिषेक उर्फ छोटू फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही है। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि अंश की पत्नी टीना ने चार दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया है। अंश उससे मिलने का प्रयास कर रहा था लेकिन केशव बीच में बाधा बना था। पत्नी ने भी बेटे का चेहरा दिखाने से मना कर दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:42 IST
UP: 'मां का दूध पिया है तो घर से बाहर आ जा...', जीजा ने इसलिए किया था केशव का कत्ल; पुलिस को सुनाई ये कहानी #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutMurder #SubahSamachar
