Meerut News: पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, कनिष्ठ सहायक को ठगा, सामने आए ये तीन बड़े मामले

मेरठ में कंकरखेड़ा निवासी पशुपालन विभाग हापुड़ में कनिष्ठ सहायक अंकित सिंह से पाकिस्तान नंबर से कॉल कर साइबर अपराधी ने हजारों की ठगी कर ली। पीड़ित ने लगभग 10 दिन पहले ऑनलाइन ऐप से लोन लिया था। पीड़ित ने एक हफ्ते के अंदर लोन के पैसे वापस कर दिए थे। दो दिन से पाकिस्तान के नंबरों से कॉल कर साइबर जालसाज अश्लील फोटो वीडियो से अटैच कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक, कंकरखेड़ा क्षेत्र के सरधना रोड स्थित ड्रीम सिटी निवासी अंकित सिंह ने शनिवार को थाने पर तहरीर दी। इसमें बताया कि कुछ दिन पूर्व वह किसी काम से बाहर गए थे। उनके ऑनलाइन खाते में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसके बाद पीड़ित ने एक ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर दिया था। कुछ देर बाद ही पीड़ित को लोन के नाम पर तीन कंपनियों से मैसेज आ गए थे। उन्हें नौ हजार रुपये दिए गए थे। पीड़ित ने एक सप्ताह के अंदर लोन के पैसे वापस कर दिए। आरोप है कि भुगतान करने के बावजूद उनके पास दो दिन से लगातार पाकिस्तान के नंबरों से कॉल आ रही है। ठग ने उनके फोटो को एक बच्ची और एक अश्लील वीडियो के साथ जोड़कर वायरल करने की धमकी दी है। साइबर अपराधी ने फोन कर खाते में पैसे डलवाने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने जांच के लिए मामला साइबर सेल को भेज दिया है। विदेशों में बैठकर शिकार बना रहे साइबर ठग साइबर सेल के मुताबिक, पाकिस्तान सहित अन्य देशों में बैठकर भी साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अगर आप भी ऐसी फर्जी केबीसी लॉटरी व्हाट्सएप मैसेज के चक्कर में पड़ें तो जैकपॉट किसी और का लगेगा और कीमत आप चुकाएंगे। एटीएम का पिन किसी भी कीमत पर न दें, क्योंकि कोई भी बैंक किसी से भी यह जानकारी नहीं मांगता। पहले भी पाकिस्तान से ठगी का नेटवर्क ऑपरेट करने के मामले मिलते रहे हैं। साइबर ठग इतने शातिर हैं कि पहचान छिपाने के लिए वे व्हाट्सएप काल करते हैं। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विशाल बताते हैं कि ऐसे मामलों में लंबी और तकनीकी जांच की जरूरत होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, कनिष्ठ सहायक को ठगा, सामने आए ये तीन बड़े मामले #CityStates #Meerut #Pakistan #JuniorAssistant #Fraud #CyberFraudCase #MeerutNews #MeerutPolice #SubahSamachar