Meerut: 'सात साल तक मैं उसकी पत्नी बनकर रहा, अब कहीं और कर रहा शादी', समलैंगिक संबंधों का खौफनाक अंजाम
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्त की शादी तय होने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोप है कि दोस्त ने शादी का वादा कर सात साल तक उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाए। उसे सरकारी अफसर बनाने का भी वादा किया था। यह बात युवक ने डायरी में लिखी है। परिजनों ने आरोपी पर पुत्र को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:37 IST
Meerut: 'सात साल तक मैं उसकी पत्नी बनकर रहा, अब कहीं और कर रहा शादी', समलैंगिक संबंधों का खौफनाक अंजाम #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #HomosexualRelationship #HeWasInARelationshipWithMeForAYear #NowHeIsGettingMarriedSomewhereElse #SubahSamachar