पत्नी की हत्या: रात को ड्यूटी से लौट रही थी पत्नी, घात लगाए बैठे पति ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, ये रही वजह

मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां शमीना (40) की उसके ही पति वकील ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका का अपने पति से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था और वह करीब एक साल से अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी। वार्ड आया का काम करने वाली शमीना के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने मंगलवार शाम को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह शमीना के चरित्र पर शक करता था, इसी शक के चलते उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें:Meerut:चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, पूर्व प्रधान पर फावड़े से हमला, सिर में 30 टांके, एक आरोपी गिरफ्तार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पत्नी की हत्या: रात को ड्यूटी से लौट रही थी पत्नी, घात लगाए बैठे पति ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, ये रही वजह #CityStates #Meerut #मेरठहत्यामामला #पतिनेपत्नीकीहत्या #चरित्रपरशकहत्या #मेडिकलथानामेरठ #घरेलूहिंसाहत्या #MeerutMurderCase #HusbandKillsWife #StabbingIncidentMeerut #DomesticDisputeMurder #UpCrimeNews #SubahSamachar