Christmas 2025: मेरठ का 100 साल पुराना रम केक , स्कॉच जैसा स्वाद, हर बाइट में सुनाता है एक सदी की कहानी

अगर स्कॉटलैंड अपनी सदियों पुरानी स्कॉच के लिए मशहूर है तो मेरठ भी किसी से कम नहीं। यहां 100 साल पुराना ऐसा रम केक बनता है। इसका स्वाद जो एक बार चख ले, उसके जायके का कायल हो जाए। अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही यह परंपरा आज भी शहर की केवल पांच पुरानी बेकरियों में ही जीवंत है। दिलचस्प यह कि डिमांड हमेशा सप्लाई से ज्यादा और लोग साल भर पूछते रहते हैं भैया, रम केक कब बनेगा। क्रिसमस और नववर्ष के नजदीक आते ही इसकी डिमांड और बढ़ गई है। यह भी पढ़ें:Meerut:आठ दिसंबर को मेरठ आ सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ, मंडलीय समीक्षा बैठक की तैयारियां तेज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Christmas 2025: मेरठ का 100 साल पुराना रम केक , स्कॉच जैसा स्वाद, हर बाइट में सुनाता है एक सदी की कहानी #CityStates #Meerut #MeerutRumCake #100YearOldCakeMeerut #क्रिसमसकेकमेरठ #TraditionalRumCake #CenturyOldRecipeMeerut #कीकरभट्टीकेक #ChristmasBakeryMeerut #मेरठबेकरी #RumCakeIndia #SubahSamachar