Meerut: जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास के फ्लैट हुए सस्ते, 30 सितंबर तक करें आवेदन

मेरठ में आवास एवं विकास परिषद ने जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में फ्लैटों के दाम घटाकर एक बार फिर लोगों को राहत दी है। शासन के निर्देश पर विशेष पंजीकरण योजना 3.0 शुरू की गई है, जिसके तहत खरीदारों को प्राथमिकता के आधार पर फ्लैट चुनने की सुविधा दी गई है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी केवल 5% राशि का भुगतान करके फ्लैट का कब्जा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, सामान्य खरीदारों को 60 दिन के भीतर एकमुश्त भुगतान करने पर 5% छूट मिलेगी। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 17 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास के फ्लैट हुए सस्ते, 30 सितंबर तक करें आवेदन #CityStates #Meerut #जागृतिविहारएक्सटेंशनफ्लैट #मेरठआवासविकासयोजना #मेरठफ्लैटरजिस्ट्रेशन #JagritiViharExtensionFlats #MeerutHousingScheme #AwasVikasRegistration #SubahSamachar