Meerut: 'फिल्म देखने चलें… तुम्हें तीन साल से चाहता हूं!- छात्रा से बोला अधेड़, बीच सड़क पर भीड़ ने की धुनाई
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय ई-रिक्शा चालक रफीक ने शनिवार को 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। बीच सड़क पर आरोपी ने छात्रा से कहा कि मैं तुम्हें तीन साल से पसंद करता हूं। उसने कहा कि फिल्म देखने चलें। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लीलता की। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने आरोपी की हरकत का वीडियो बनाकर परिजनों को जानकारी दी। रविवार को परिजनों ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी पढ़ें:Meerut Weather:रात को बारिश, सुबह फिर काले बादल, 25 अगस्त तक 111 मिमी बरसात, दो दिन राहत के आसार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:54 IST
Meerut: 'फिल्म देखने चलें… तुम्हें तीन साल से चाहता हूं!- छात्रा से बोला अधेड़, बीच सड़क पर भीड़ ने की धुनाई #CityStates #Meerut #मेरठछात्राछेड़छाड़ #MeerutGirlHarassment #ई-रिक्शाचालकछेड़छाड़ #BhanvanpurStudentCase #GirlMolestedInE-rickshaw #PublicThrashedAccused #SpDehatRakeshMishra #SubahSamachar