Meerut: कुत्ते को कुचला, विरोध पर फैक्ट्री मालिक और दोस्त पर फावड़े से हमला, थाने का घेराव और हंगामा
परतापुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक द्वारा कुत्ते को कुचलने के बाद हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार रात को एक केमिकल फैक्ट्री के मालिक अमित कुमार और उनके दोस्त पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला कर दिया, जिसमें तीनों घायल हो गए। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज बहादुरपुर और अछरोंडा गांव के दर्जनों लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ परतापुर थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे बाद थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:19 IST
Meerut: कुत्ते को कुचला, विरोध पर फैक्ट्री मालिक और दोस्त पर फावड़े से हमला, थाने का घेराव और हंगामा #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #DogCrushed #FactoryOwnerAndFriendAttackedWithShovelOnP #SiegeOfPoliceStationAndRuckus #SubahSamachar
