Meerut News: राज्य विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ मंडल बना उपविजेता

खिलाड़ियों ने राज्य एथलेटिक्स में लहराया परचमसंवाद न्यूज एजेंसीरोहटा। 69वीं राज्य विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में संपन्न हुआ। इसमें मेरठ मंडल शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बना। मेरठ के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-19 वर्ग में अतुल ने 1500 मीटर में सिल्वर और 6 किमी क्रॉस कंट्री में गोल्ड, अभिषेक ने 3000 मीटर में गोल्ड, कपिल सिंह ने 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड व 110 मीटर में ब्रॉन्ज और सनी विकल ने 200 मीटर में गोल्ड जीता। बालिका वर्ग में कृति चौधरी ने तस्तरी फेंक, मुस्कान ने 100 मीटर बाधा दौड़, दीपाली ने शॉटपुट और आकांक्षा ने हैमर थ्रो में गोल्ड जीता।अनन्या ने लंबी कूद, 100 मीटर और 400 मीटर तीनों में स्वर्ण पदक जीते। मनोरमा ने 80 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड हासिल किया। सीनियर बालिका वर्ग (साक्षी, छवि, राखी, मुस्कान सोम) और सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी, राशि, अनन्या ने गोल्ड मेडल जीते। सीनियर बालक वर्ग की टीम में प्रिंस, सनी विकल, कपिल सिंह, पवन ने ब्रॉन्ज प्राप्त किया। मेरठ मंडल ने सीनियर बालक वर्ग में दूसरा, सब जूनियर बालिका वर्ग में पहला, सीनियर बालिका वर्ग में दूसरा और जूनियर बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ, जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ उपेंद्र सिंह, देवपाल राणा, विनय सैनी और विजय सिंह ने टीम मैनेजर धर्मेंद्र कुमार तथा टीम कोच सुनील कुमार व गायत्री को बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: राज्य विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेरठ मंडल बना उपविजेता #MeerutDivisionBecameRunner-upInTheStateSchoolAthleticsChampionship. #SubahSamachar