Meerut: सरधना में आस्था का संगम, कृपाओं की माता मरियम के चरणों में झुकी श्रद्धा

सरधना मेंकृपाओं की माता मरियम के महोत्सव ने सरधना में एक बार फिर आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। महोत्सव के पहले दिन देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु यहाँ पहुंचे। श्रद्धालु माता मरियम की चमत्कारी तस्वीर के दर्शन करने के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए। सबने अपने-अपने मन की मन्नतें मांगीं और परिवार, समाज व देश के कल्याण की कामना की। राजकीय बसिलिका का दर्जा प्राप्त सरधना का यह ऐतिहासिक कैथोलिक चर्च सदियों से आस्था का केंद्र रहा है। शनिवार तक करीब चालीस हजार से अधिक श्रद्धालु यहाँ पहुंच चुके थे। यह भी पढ़ें:Muzaffarnagar:स्कूटी सवार पर 20 लाख 74 हजार का चालान! कॉपी वायरल हुआ तो घटाकर कर दिया 4 हजार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सरधना में आस्था का संगम, कृपाओं की माता मरियम के चरणों में झुकी श्रद्धा #CityStates #Meerut #SardhanaBasilica #OurLadyOfGraces #ChristianFestivalMeerut #DevotionalGathering #SardhanaChurchPilgrimage #सरधनाचर्च #मातामरियममहोत्सव #मेरठधार्मिकसमाचार #सामूहिकप्रार्थना #कैथोलिकचर्चसरधना #SubahSamachar