बदलता मौसम बढ़ा रहा खतरा: मेरठ में डेंगू के 4 नए मरीज, चिकनगुनिया-स्क्रब टाइफस के भी केस

मेरठ में बदलते मौसम में मच्छर जनित व अन्य रोग हमला करने लगे हैं। सोमवार को डेंगू के चार, चिकनगुनिया-स्क्रब टाइफस के दो-दो और लेप्टोस्पाइरोसिस का एक मरीज मिला। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि डेंगू के मरीजों में 40 साल की महिला भावनपुर की रहने वाली हैं। 30 वर्षीय युवक मेमेपुर, 52 साल के व्यक्ति जयभीमनगर और 54 साल के व्यक्ति जाहिदपुर के रहने वाले हैं। यह भी पढ़ें:Ganga Snan:गंगा किनारे उमड़ रहा श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, दीपदान आज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बदलता मौसम बढ़ा रहा खतरा: मेरठ में डेंगू के 4 नए मरीज, चिकनगुनिया-स्क्रब टाइफस के भी केस #CityStates #Meerut #MeerutDengue #ChikungunyaCases #ScrubTyphusMeerut #Leptospirosis #मेरठडेंगू #चिकनगुनियामरीज #स्क्रबटाइफस #लेप्टोस्पाइरोसिस #सीएमओमेरठ #स्वास्थ्यअलर्ट #SubahSamachar