Meerut Crime News:कमिश्नरी के बाहर दो युवकों ने किया आत्मदह का प्रयास, पढ़ें-मेरठ से अपराध संक्षेप
मेरठ के मवाना तहसील के जलालपुर जोला निवासी सचिन, रामकुमार सहित 20 लोगों ने बुधवार को कमिश्नरी के बाहर प्रदर्शन किया। सचिन व रामकुमार ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेला और आग लगाने का प्रयास किया। सिविल लाइन पुलिस ने केरोसिन की बोतल और माचिस छीन ली। दोनों युवकों ने बताया कि अनुसूचित जाति से है। आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंग युवकों ने कब्जा किया हुआ है। कई बार पुलिस व प्रशासन से शिकायत की। लेखपाल ने पैमाइश भी कर दी, बावजूद जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई। दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते है। दोनों युवक गांव के लोगों के साथ बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे। कमिश्नरी के बाहर दोनों युवकों ने आत्मदाह के लिए केरोसिन उडेल लिया। इससे पहले आग लगाते कि पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और केरोसिन की बोतल छीन ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:02 IST
Meerut Crime News:कमिश्नरी के बाहर दो युवकों ने किया आत्मदह का प्रयास, पढ़ें-मेरठ से अपराध संक्षेप #CityStates #Meerut #CrimeMeerutNewsHindi #CrimeNewsMeerut #CrimeHindiMeerutNews #MeerutNews #MeerutHindiNews #MeerutNewsHindi #MeerutNewsInHindi #TodayCrimeNewsHindi #SubahSamachar