Meerut: बॉर्डर-2 फिल्म पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप, एफआईआर की मांग
मेरठ में सिनेमाघरो में शुक्रवार को रिलीज हुई बॉर्डर-2 फिल्म में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा है। रविवार को बहुजन जनता दल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने परतापुर थाने में तहरीर दी। उनका कहना है कि फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकारों पर एससी-एसटी में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर निवासी अतुल खोड़ावल ने तहरीर में बताया कि फिल्म के लगभग 27 मिनट 37 सेकंड पर दिखाए गए एक दृश्य में सैनिकों के बीच बातचीत के दौरान जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस दृश्य में एक कलाकार को जूता पॉलिश करते हुए दिखाया गया है, इसी दौरान दूसरे कलाकार द्वारा आपत्तिजनक जातिसूचक शब्द कहे गए। आरोप है कि यह संवाद जानबूझकर रखा गया है। यह एक समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाता है और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देता है। यह भी पढ़ें:Meerut:कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, फर्जी सांसद पास लगाकर घूम रहा था, भेजा जेल अतुल खोड़ावल ने इस मामले में फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार टी सीरीज, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और संबंधित कलाकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। साथ ही विवादित संवाद को फिल्म से हटाने की भी मांग की। उनका आरोप लगाया कि निर्माता-निर्देशक ने कानून की अनदेखी की है। इस तरह के शब्दों पर कानूनी प्रतिबंध है। इसके बावजूद फिल्म में प्रयोग किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि तहरीर मिली है उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। तहरीर देने वाले को भी बता दिया गया है कि इस संबंध में एक एफआईआर दिल्ली में दर्ज हो चुकी है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 00:11 IST
Meerut: बॉर्डर-2 फिल्म पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप, एफआईआर की मांग #CityStates #Meerut #Border2Controversy #CasteSlurInFilm #FirDemandMeerut #ScStActComplaint #बॉर्डर-2विवाद #जातिसूचकशब्दफिल्ममें #मेरठएफआईआरमांग #परतापुरथानाशिकायत #एससीएसटीएक्टमामला #फिल्मविवादन्यूज #SubahSamachar
