कूड़ा निस्तारण होने से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आएगा मेरठ कैंट

-स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने को सक्रिय हुए कैंट बोर्ड के अधिकारी-अब्दुल्लापुर में कूड़ा निस्तारण प्लांट की डीपीआर बनाने का सौंपा जिम्मा संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। स्वच्छता सर्वेक्षण में गिरी रैंकिंग को सुधारने के लिए कैंट बोर्ड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। मेरठ छावनी को फिर से टॉप थ्री में लाने के लिए कूड़ा निस्तारण पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। खासकर अब्दुल्लापुर ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम एक कंपनी को सौंप दिया गया है।एक समय मेरठ छावनी परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में देश की टॉप-3 छावनियों में शुमार था, लेकिन पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ छावनी बुरी तरह से पिछड़कर 53वें स्थान पर चला गया। मेरठ छावनी को उसका पुराना गौरव दिलाने के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों सक्रिय हो गए हैं। सबसे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ छावनी के पिछड़ने के कारणों को दूर करने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें अब्दुल्लापुर में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए डीपीआर बनाने का काम एक कंपनी को सौंपा गया है। छावनी परिषद की पिछली बोर्ड बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल और मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश चंद्र शर्मा ने यूजर चार्ज कम वसूलने पर चिंता जताई थी, जिस पर अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने सीईओ जाकिर हुसैन को अधिक यूजर चार्ज वसूलने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।कई स्तर पर सुधार की गुंजाइशछावनी क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ ही गांधी बाग में गीला कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। कैंट क्षेत्र में साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देशन में अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें बंद कराया गया है। नाले-नालियों की सफाई पर पूरा फोकस किया जा रहा है। बेसहारा गोवंश को पकड़ने के लिए फिर से अभियान चलेगा।जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से सक्रियकैंट विधायक अमित अग्रवाल व मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश चंद्र शर्मा भी कैंट बोर्ड को स्वच्छता अभियान में फिर से अव्वल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं। डॉ. सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सफाई कार्य में कैंट बोर्ड का कार्य अच्छा है। सबसे ज्यादा जोर कूड़ा निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। घर-घर से कूड़ा उठाने का यूजर चार्ज वसूलने के लिए कैंट बोर्ड अध्यक्ष के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कूड़ा निस्तारण होने से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आएगा मेरठ कैंट #MeerutCanttWillTopTheCleanlinessSurveyDueToGarbageDisposal #SubahSamachar