Meerut: सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने बस अड्डा, विधायक और अफसरों ने यहां देखी जमीन, लिंक रोड पर कही ये बात
रेलवे रोड से बागपत रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड के अधूरे पड़े कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को कैंट विधायक, कमिश्नर, जिला प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौके पर पहुंचा। कमिश्नर ने पूरे मार्ग को देखा और शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण किए जाने की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। इसके साथ-साथ उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़ी भूमि पर भविष्य में भैसाली रोडवेज अड्डे के संचालन के लिए देखा। यह भूमि सेना से लीज पर लिए जाने पर विचार किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:51 IST
Meerut: सिटी रेलवे स्टेशन के पास बने बस अड्डा, विधायक और अफसरों ने यहां देखी जमीन, लिंक रोड पर कही ये बात #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #BreakingNews #BusStandBuiltNearCityStation #MlaAndOfficersSawTheLand #SaidThisOnLinkRoad #SubahSamachar