Meerut: बोतलों में नकली शराब भरकर लगा रहे इस नामचीन ब्रांड का लेबल, रंगेहाथ पकड़े छह आरोपी
समसपुर मार्ग स्थित कटे फटे कपड़ों के गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री में अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरणों, अवैध शराब सप्लाई करने में प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में लिया। मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:12 IST
Meerut: बोतलों में नकली शराब भरकर लगा रहे इस नामचीन ब्रांड का लेबल, रंगेहाथ पकड़े छह आरोपी #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #BottlesFilledWithFakeLiquorAndLabeledWithT #SixAccusedCaughtRedHanded #SubahSamachar
