Meerut: गगोल गांव में मिला तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव, बच्चे ने ला्श देखकर ग्रामीणों को दी थी सूचना
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव में गुरुवार सुबह एक खेत में तीन दिन से लापता सोनी पुत्र सुरजा का शव पड़ा मिला। शौच के लिए गए एक बच्चे ने खेत में शव पड़ा देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। गगोल गांव निवासी सोनी (65) पुत्र सुरजा घर में ही लेदर की बाल बनाने का काम करता था 28 अप्रैल को सोनी घर से बाहर जाने की बात कह कर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटे इसके बाद परिजन परतापुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की दर्ज कराई। यह भी पढ़ें:सौरभ हत्याकांड:जेल में फूट-फूटकर रोए कातिल मुस्कान और प्रेमी साहिल, जेल अधीक्षक से हाथ जोड़कर कही ये बात
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:37 IST
Meerut: गगोल गांव में मिला तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव, बच्चे ने ला्श देखकर ग्रामीणों को दी थी सूचना #CityStates #Meerut #MeerutCityNews #MeerutCrimeNews #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #UpCrimeNews #BodyOfMissingPersonFound #BodyOfMissingYouthFound #SubahSamachar